झारखंड में सिपाही भर्ती के लिए होने वाली दौड़ में अब तक 11 अभ्यर्थियों की मौत हो चुकी है, जबकि 100 से अधिक उम्मीदवार अस्पताल में भर्ती बताए जा रहे हैं सिपाही भर्ती परीक्षा के लिए इस दौड़ की प्रक्रिया 22 अगस्त से शुरू हुई थी, लेकिन अचानक से 28 अगस्त को झारखंड के एक जिले से चार अभ्यर्थियों की मौत की खबरें आईं. दौड़ की इस प्रक्रिया में अभी तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है.
झारखंड में कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए फिजिकल में लड़कियों को पांच और लड़कों को 10 किलोमीटर दौड़ तय समय में लगानी होती है. अब सवाल उठ रहे हैं बाकी राज्यों के मुकाबले झारखंड में सबसे ज्यादा किलोमीटर की दौड़ क्यों कराई जाती है.