मौसम के रुख में बदलाव को लेकर वायरल के रुप में खाँसी जुखाम बुखार जैसी बीमारियां पैर पसार रही है अब बदलते मौसम व बरसात के बाद के उत्तराखंड में तेजी से डेंगू का प्रकोप फैलता नजर आ रहा है जिसको लेकर उधम सिंह नगर जसपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पूरी तरह अलर्ट नजर आ रहा है आपको बता दें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉ हितेश शर्मा ने बतायाकि अभी तक जसपुर में डेंगू का लक्षण किसी मरीज में नहीं आया वायरल का प्रकोप जमकर बरस रहा है वायरल मरीजो में प्रतिदिन इजाफा हो रहा है लगातार उन मरीजो को चिकित्सा सुविधा दी जा रही है डेंगू के को लेकर जसपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पूरी तरह अलर्ट है डेंगू के मरीजों के लिए आइसोलेशन वार्ड तैयार करा रखा है वही डॉक्टर हितेश शर्मा ने जनता से अपील है कि अपने आसपास नालों में नालियों व गड्ढों में जलभराव ना होने दें जलभराव होने के चलते ही डेंगू के मच्छर जन्मलेते है किसी भी हालत में जलभराव ना होने दें ।
Posted inuttarpradesh