आज दिनांक 3/9/2024मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के दौरान कहा कि निवेशकों का पैसा लौटने के लिए सेवी सहारा रिफंड खाते में 10 हज़ार करोड़ जमा कराने के लिए सहारा समूह को अपनी संपत्ति बेचने पर
कोई प्रतिबंध नहीं है। विदित हो अगस्त 2012 सुप्रीम कोर्ट ने निर्देश दिया था कि सहारा समूह कंपनियों के निवेशकों से जमा की गई राशि का 15%सालाना ब्याज सेवी को वापस करेगी यह ब्याज धनराशि जमा कराने के तारीख से पुनर्भुगतान के तारीख के लिए देना होगा।