तोपचांची प्रखंड के चीराबाद गांव के ग्रामीणों ने सड़क मरम्मती की मांग करते हुए रेल परियोजना से जुड़े नरसिंह कंपनी के वाहन को रोकर जमकर हंगामा किया, ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा कि रेलवे के द्वारा रामाकुंडा हॉल्ट के पास फ्लाई ओवर का कार्य चल रहा है, सड़क पर कंपनी के भारी वाहनों के चलने के कारण पूरा सड़क बर्बाद हो चुका है कई जगहों पर बड़े बड़े गढ़े हो चुके जिसमे गिरकर कई ग्रामीण घायल हो चुके है रविवार को गांव के अमित गोशवामी गढ़े में गिरकर बुरी तरह से घायल हो गए और उनका हाथ टूट गया दर्जनों स्कूली बच्चे गिरकर घायल हो चुके है. कई बार कंपनी के पदाधिकारी को सड़क के मरम्मती को लेकर कहा गया है लेकिन उसके बावजूद कंपनी के द्वारा कोई पहल नहीं किया गया. उप प्रमुख हेमलाल महतो ने आरोप
लगाते हुए कहा कि ग्रामीणों की सूचना पर जब मैं गांव पहुंचा तो ग्रामीणों के द्वारा रोके गए कंपनी के वाहन के चालक को कंपनी के पदाधिकारी को बुलाने को कहा चालक ने कंपनी के पदाधिकारी फोन कर मामले की सूचना देते हुए मौके पर आने को कहा इस पर पदाधिकारी ने कहा कि गाड़ी उप प्रमुख पर चढ़ा दो । उप प्रमुख पर गाड़ी चढ़ाने की बात को लेकर ग्रामीण उग्र हो गए और कंपनी के पदाधिकारी को मौके पर बुलाने को लेकर करीब दो घंटे तक जमकर हंगामा किया. मामले की सूचना के बाद प्रमुख आनंद महतो तथा हरिहरपुर पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुंचे,करीब सात बजे कंपनी के पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और उप प्रमुख से माफी मांगते हुए मंगलवार को सड़क मरम्मती का आश्वाशन दिया जिसके बाद ग्रामीण शांत हुए.