ग्वालियर में दो शातिर बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया है जहां इन बदमाशों ने पहले एक टैक्सी को हायर किया और फिर कट्टे की नोक पर कार,नगदी और मोबाइल लूट कर फरार हो गए, इस दौरान कार चालक के हाथ पैर बांधकर जंगल में छोड़ दिया, वह बमुश्किल पुलिस के पास पहुंचा और मामला कर्ज कराया, फ़िलहाल पुलिस के हाथ बदमाशो के सीसीटीवी फुटेज लगे हैं जिसके आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है, दरअसल यह पूरा घटनाक्रम घाटीगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत नेशनल हाईवे का है जहां पास के ही मोहना के रहने वाला रामेश्वर खटीक पैशे से टैक्सी चालक है, और वह सरदार ट्रैवल्स की टैक्सी चलाया करता है इस दौरान दो लड़के ट्रैवल एजेंसी पर पहुंचे और ग्वालियर के नजदीक शीतला माता मंदिर दर्शन करने जाने के लिए कार किराए पर ली,वह रामेश्वर टैक्सी चालक के साथ रवाना हुए, लेकिन जैसे ही घाटीगांव क्षेत्र का जंगली इलाका आया वैसे ही गाड़ी में मौजूद दोनों बदमाशों ने पीछे से उसके गले में साफी को कस दिया,फिर कट्टे की नोंक पर ड्राइवर का मोबाइल और उसके पास मौजूद लगभग 25 हजार रुपए की नगदी के साथ ही कार को लूट लिया, वही ड्राइवर के हाथ पैर बांधकर जंगल में छोड़ दिया, काफी मशक्कत के बाद वह घाटीगांव थाने पहुंचा जहां उसने खुद के साथ घटित हुई वारदात की आपबीती पुलिस को सुनाई, पुलिस ने शिकायत के आधार पर लूट का मामला दर्ज कर लिया है
Posted inMadhya Pradesh