आगामी त्योहार को लेकर कोतवाली में बैठक आयोजित कर लोगों से शांति बनाए रखते हुए आपसी सौहार्द कायम रखने की अपील की गई है.. नए तहसीलदार नरेंद्र कुमार तथा पुलिस क्षेत्राधिकारी रवि खोखर की मौजूदगी में आयोजित बैठक में जामा मस्जिद के खतीब मौलवी खालिद ने कहा कि अक्टूबर माह में हिन्दू भाइयों के दशहरा, नवरात्रि, दीपावली के त्योहार हैं एवम मुस्लिमों के भी बारह वफात है। लेकिन सभी त्योहार टांडा वासियों ने हमेशा एक दूसरे के प्रति सहयोग और आदर तथा सम्मान के साथ मनाए हैं। सभी का प्रयास रहता है कि प्रशासन को किसी तरह की कोई दिक्कत न हो। सीओ स्वार रवि खोखर ने कहा कि कानून सर्वोपरि है। थाना प्रभारी अजयपाल सिंह ने कहा कि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं होगी, बैठक में नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि मकसूद लाला, भाजपा मंडल अध्यक्ष योगेश सैनी, भाजपा युवा मोर्चा के जिला मंत्री विजेंदर सैनी, रोहित सैनी, तरुण सैनी, हाजी सरफराज आलम मौजूद रहे।
Posted inuttarpradesh