भारत ने यूपीआई पेमेंट के मामले में चीन और अमेरिका को पीछे छोड़ दिया है। इंडियन UPI पेमेंट प्लेटफॉर्म ने चीन के Alipay और अमेरिका के PayPal को पछाड़कर नया रिकॉर्ड अपने नाम किया है, जिसे जानकर हर भारतीय को गर्व होगा। बता दें कि Alipay के ओनर चीन के पॉपुलर बिजनेसमैन जैकमा हैं। साथ ही PayPal अमेरिका का फेमस ऑनलाइन पेमेंट प्लेटफॉर्म है।
अप्रैल से जुलाई 2024 के बीच यूपीआई लेनदेन की कुल राशि 81 लाख करोड़ रुपये रही, जो दुनिया में सबसे ज्यादा है और पिछले साल के मुकाबले 37% बढ़ी है। इस अवधि में यूपीआई पर प्रति सेकेंड 3,729.1 लेनदेन हुए, जो 2022 की तुलना में 58% ज्यादा है। 2023 में कुल 117.6 मिलियन यूपीआई लेनदेन हुए, और जुलाई में यूपीआई पेमेंट का आंकड़ा 20.6 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गया, जो एक माह में सबसे अधिक है।