मुंगेर जिले में गंगा नदी उफान पर है। गंगा का जलस्तर 38.65 मीटर पहुंच गया है। गंगा के जलस्तर में हर दिन इजाफा हो रहा है। पिछले तीन दिनों में 70 सेमी जलस्तर बढ़ा है। एक घंटे में आधा सेमी पानी बढ़ रहा है। जिले में गंगा के जलस्तर के खतरे का निशान 39.33 मीटर है। चेतावनी स्तर 38.33 मीटर है। अभी खतरे के निशान से 68 सेमी नीचे है। जबकि वॉर्निंग लेवल से 32 सेमी अधिक है। जलस्तर में तेजी से वृद्धि होने से सदर प्रखंड के तौफिर दियारा, टीकारामपुर पंचायत, हेरू दियारा, मई पंचायत, कुतलुपर पंचायत, धरहरा प्रखंड के हेमजापुर पंचायत के कई गांव, बरियापुर प्रखंड के चार दर्जन से ज्यादा गांवों में गंगा का पानी प्रवेश कर गया है। खेतों में लगी फसलें डूब गई है।
बरियापुर प्रखंड के निचले इलाके में बसे की गांवों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है। वही निरपुर पंचायत के सरस्वती नगर के दास टोला और लालजी टोला में बाढ़ के पानी में चार दर्जन से ज्यादा घर पानी में डूब गए हैं । इन घरों में रहने वाले परिवार रेलवे लाइन किनारे पॉलिथीन तथा फूस की झोपड़ी बनाकर रहने को बाध्य हैं। वही दास टोला के बाढ़ पीड़ितों ने बरियारपुर अंचला अधिकार पर भेद भाव का आरोप लगाया है।