बांकुड़ा जिला के मेजिया थाना अंतर्गत कालिदासपुर में शनिवार को अंकुर डिस्टिलरीज प्राइवेट लिमिटेड के इथेनॉल कारखाने का भव्य उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ उपस्थित विशिष्ट अतिथियों ने दीप प्रज्वलित करके किया और आए हुए अतिथियों को अंग वस्त्र पहनाकर और मेमेंटो देकर सम्मानित किया गया।इस उद्घाटन समारोह में आसनसोल के सांसद और प्रसिद्ध अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा,बांकुड़ा के सांसद अरूप चक्रवर्ती,उद्योगपति महेंद्र शर्मा, कंपनी के निदेशक विशाल शर्मा,बांकुड़ा रेंज के आईजीपी शीशराम झांझरिया, बांकुड़ा जिलाधिकारी आईपीएस सय्यद एन,बांकुड़ा पुलिस अधीक्षक वैभव तिवारी,मेजीया पंचायत समिति की अध्यक्ष पिंकी बंद्योपाध्याय और अर्धग्राम पंचायत की प्रधान चंपा साहा मंडल,संदीप शर्मा,विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद थे। कार्यक्रम के दौरान शत्रुघ्न सिन्हा ने अपने वक्तव्य में बांकुड़ा में इस नए इथेनॉल कारखाने की स्थापना को सराहनीय बताया। उन्होंने कहा कि इस कारखाने से
5000 लोगों को रोजगार मिलेगा, जो क्षेत्र के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। उन्होंने बांकुड़ा के सांसद अरूप चक्रवर्ती और स्थानीय नेतृत्व को भी धन्यवाद दिया और बांकुड़ा के भविष्य में और अधिक विकास की उम्मीद जताई। बांकुड़ा के सांसद अरूप चक्रवर्ती ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व में हो रहे बंगाल के विकास का उल्लेख करते हुए कहा कि इस फैक्ट्री के उद्घाटन से बांकुड़ा जैसे पिछड़े जिले में रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के प्रयासों से प्रदेश में लगातार विकास हो रहा है और यह कारखाना उसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। वही इस मौके पर महेंद्र शर्मा ने कारखाने के उद्घाटन के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि बांकुड़ा की धरती पर कला और औद्योगिकरण का समन्वय आवश्यक है और इस कारखाने के उद्घाटन से उस दिशा में एक सार्थक पहल हुई है। कार्यक्रम के अंत में बताया गया कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी दुर्गा पूजा से पहले इस कारखाने का दौरा कर सकती हैं।