आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के डीसी सेंट्रल ध्रुव दास ने शनिवार रानीगंज थाना में एक प्रेस वार्ता की। इस मौके पर यहां सीआई सुशांत चटर्जी तथा अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित थे। मौके पर ध्रुव दास ने रानीगंज मे हुए चोरी की घटना को अनजाम देने वाले दो आरोपियों की महत्वपूर्ण जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 13 जून 2024 को रानीगंज के डीबी सिंह गली के निवासी जयनारायण पांडे अपने परिवार के साथ बाहर गए थे। जब वह वापस लौटे तो उन्होंने देखा कि उनके घर में चोरी हो गई है और चोरों ने उनके घर के महत्वपूर्ण चीजों पर हाथ साफ कर दिया है। इस बारे में उन्होंने रानीगंज थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई। रानीगंज थाना में मामले की जांच शुरू की और विक्रम डोम तथा रॉकी डोम नामक दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान उनके पास से चोरी हुए सभी सामान बरामद हुए। इसके अलावा इन दोनों ने और भी जो चोरियों की थी।
उन सामानों की भी बरामदगी हुई उन्होंने कहा कि अपराधियों ने चोरी किए गए सामान को अपने घर में और अपने घर के बगल में एक बिल्डिंग में छुपा कर रखा था। उन्होंने कहा कि इस मामले में दोनों आरोपियों को अदालत में पेश किया गया है। ध्रुव दास ने बताया कि आरोपियों के पास से जो सामान बरामद हुआ है वह है। उन्होंने बताया कि दोनों के पास से तकरीबन 55 ग्राम सोने के आभूषण बरामद हुए हैं जिनकी कीमत 3 लाख के आसपास है। इसके अलावा चांदी के भी कुछ आभूषण उनसे बरामद हुए हैं। उन्होंने कहा कि इसके अलावा और भी कुछ सामान बरामद हुआ है। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि उन सामानों की चोरी इन दोनों अपराधियों ने कहां से की थी। उन्होंने बताया कि इससे पहले रॉकी नामक व्यक्ति को चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। डीसी सेंट्रल ध्रुव दास ने कहा कि इस मामले में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और उनके पास से चोरी किए हुए लगभग सभी सामान बरामद कर लिए गए हैं। उन्होंने इसके लिए रानीगंज थाना प्रभारी और उनकी पूरी टीम की सराहना की। जिन्होंने इस मामले का जल्द से जल्द पर्दाफाश किया और आरोपियों को गिरफ्तार किया।