जब से शरद नवरात्रि प्रारम्भ हुई हैं , प्रतिदिन नगर में प्रतिदिन माता की चुनरी यात्रा निकाली जा रही है, इसी क्रम में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी तार वाले बाला जी कछैयाना मोहल्ला वार्ड नं 7 से सुबह पांच बजे से 251 मीटर लंबी माता की चुनरी यात्रा नगर से 40 किलोमीटर दूर चंदेरी स्थित मां जागेश्वरी मंदिर तक पैदल चुनरी यात्रा निकाली गई, चुनरी यात्रा में बडी संख्या में माता महिलाओं और बहनों ने हिस्सा लिया, हम आपको बता दें कि यह चुनरी यात्रा नगर की खुशहाली के लिए प्रतिवर्ष ऐसे ही निकाली जा रही है, चुनरी यात्रा में माताओं बहनों के साथ छोटे छोटे बच्चों ने बड चढ़ कर हिस्सा लेते आ रहे हैं, इस यात्रा की शुरुआत सुबह पांच बजे कछैयाना मोहल्ले से प्रारंभ हुई और नगर के मुख्य मार्गों सेहराई होते हुए दोपहर तीन बजे चंदेरी स्थित मां जागेश्वरी को चुनरी भेंट की जाएगी। आपको बता दें की चुनरी यात्रा की आयोजन समिति द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी माता को चुनरी भेंट कर जागेश्वरी मंदिर पर ही माता का ही विशाल भंडारा का भी आयोजन किया जाता है। जिसमें हजारों की संख्या में माता के भक्त भोजन प्रसाद ग्रहण करते हैं।
Posted inMadhya Pradesh