रानीगंज के गुरु नानक विद्यालय में रोटरी क्लब ऑफ़ रानीगंज की सहायता से कक्षा 11 और 12 के विद्यार्थियों के लिए फिजिक्स और केमिस्ट्री लैब के आवश्यक यंत्रों का वितरण और उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3240 के गवर्नर सुखविंदर सिंह,रोटरी क्लब ऑफ़ रानीगंज के अध्यक्ष ऋषि तोडानी,दीपक संथोलिया, प्रदीप बाजोरिया,महेश बाजोरिया,और विद्यालय के प्रधानाचार्य आर.एन.त्रिपाठी,स्कूल कमेटी के सदस्य हरजीत सिंह बग्गा सहित रोटरी क्लब के सभी सदस्य उपस्थित थे। इस दौरान रोटरी क्लब के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर सुखविंदर सिंह ने इस अवसर पर कहा कि शिक्षा का प्रसार संगठन का प्रमुख उद्देश्य है,
और इसी दिशा में काम करते हुए इस लैब की स्थापना की गई है। स्कूल के विद्यार्थियों ने भी लैब की सुविधा मिलने पर प्रसन्नता व्यक्त की और कहा कि जिससे उनकी शिक्षा में गुणात्मक सुधार आएगा। विद्यालय के विकास में रोटरी क्लब की इस पहल को स्थानीय समुदाय द्वारा सराहा जा रहा है। वहीं विद्यालय के प्रधानाचार्य आर.एन. त्रिपाठी ने रोटरी क्लब और रानीगंज के व्यापारी समाज का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके सहयोग के बिना यह संभव नहीं था। उन्होंने उम्मीद जताई कि गुरु नानक विद्यालय भविष्य में उत्कृष्ट शिक्षा का केंद्र बनेगा।