नालंदा जिला अंतर्गत राजगीर के निजी होटल मे रोटरी क्लब तथागत के द्वारा हर साल की तरह दशहरा के मौके पे डांडिया कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पे रोटरी क्लब के सदस्यो ने भाग लिया. रोटरी क्लब तथागत के सदस्यो ने बातया की दशहरा के मौके पे डांडिया का प्रोग्राम हर साल किया जाता है. उन्होंने बताया की रोटरी क्लब तथागत के द्वारा 500 गरीब बच्चों को संत जोसेफ स्कूल में पढ़ाई कराया जाता है. सारे बच्चों के पढ़ाई का खर्च भी रोटरी क्लब के द्वारा किया जाता है. उन्होंने कहा की रोटरी क्लब तथागत के द्वारा एक सहेली सेंटर भी चलाया जाता है. जिसमे 200 महिलाओ क़ो प्रतिदिन सिलाई, बुनाई, कढ़ाई, कंप्यूटर, ब्यूटीशियन का प्रशिक्षण दिया जाता है. इस मौके पे लोगो ने डांडिया कार्यक्रम का जमकर लुत्फ़ उठाया.इस मौके पे रोटरी क्लब तथागत के सदस्यो के अलाबे शहर के बहुत से गणमान्य लोग उपस्थित हुए
Posted inBihar