अयोध्या में भव्य मंदिर में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहला दीपोत्सव यादगार होगा. दीपोत्सव से पहले अयोध्या और यहां आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों को ‘मुंबई स्टाइल चौपाटी’ की सौगात मिलेगी. सरयू किनारे लोग स्ट्रीट फूड के साथ दूसरे राज्यों के व्यंजनों का स्वाद ले सकेंगे. इसे लेकर तेजी से काम चल रहा है. जल्द ही राम की पौड़ी में ये दुकानें सजी दिखेंगी. अयोध्या में राम जन्मभूमि पर बने भव्य मंदिर के लोकार्पण के बाद इस साल पहला दीपोत्सव यादगार होने जा रहा है.
लगातार बड़ी संख्या में आ रहे दर्शनार्थियों और पर्यटकों को देखते हुए अब उनको अयोध्या में कई सुविधाएं देने की तैयारी है. इनमें से एक है सरयू किनारे मुंबई के जुहू बीच के तर्ज पर चौपाटी. दीपोत्सव से पहले ही अयोध्या में यह सौगात देने की तैयारी है. सरयू किनारे राम की पौड़ी के एक हिस्से को शानदार चौपाटी का रूप दिया जा रहा है. जहां बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों के साथ अयोध्या के स्थानीय लोग भी स्वच्छता के साथ व्यंजनों का स्वाद ले सकेंगे.