समावेशी शिक्षा के झरिया रिसोर्स सेंटर के तत्वावधान में बीआरसी के प्रांगण में झरिया प्रखण्ड के 3 से 18 वर्ष के दिव्यांग बच्चों हेतु सहायक सामग्री वितरण शिविर का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में अतिथियों को रुद्राक्ष का पौधा देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह के हाथों 21 दिव्यांग बच्चों को व्हीलचेयर, 8 को ट्राईसायकिल, 22 बच्चों को हियरिंग ऐड, 18 बच्चों को मिश्क किट, सहित अन्य सहायक सामग्री प्रदान किया गया । कार्यक्रम का संचालन फ़िज़ियोथेरेपिस्ट डॉ मंनोज सिंह ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन रिसोर्स टीचर अखलाक अहमद ने किया । मुख्य अतिथि पूर्णिमा नीरज सिंह ने कहा कि झरिया में दिव्यांग बच्चों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है । झरिया रिसोर्स सेंटर को विकसित किया जाएगा। रिसोर्स सेंटर से जुड़कर बच्चों के पुनर्वास में सहयोग करें । योजनाओं का लाभ उठाने हेतू समाज के लोगों में जागरूकता जरूरी है । विधायक ने कहा कि सरकार की ओर से अब डी एम एफ टी फण्ड से दिव्यांग-जनों के लिए कृत्रिम अंग प्रदान किये जायेंगे । विशिष्ट अतिथि अंचल अधिकारी प्रमेश कुशवाहा ने कहा कि दिव्यांग बच्चों को शिक्षा से जुड़ने हेतु प्रेरित करने की जरूरत है । जिन्हें पेंशन नहीं मिल रहा उनकी समस्याओं का समाधान किया जाएगा । वितरण शिविर में बी ई ई ओ लक्ष्मी वर्मा, बीपीओ सुनील सिंह, श्यामा कांत झा, डॉ मंनोज सिंह, अखलाक अहमद, विधायक प्रतिनिधि सूरज सिंह, विक्रमा यादव, दिलीप आडवाणी, अनूप साव,अरुण साव, राकेश पासवान,विजय टिर्की, राजन श्रीवास्तव,अरविंद यादव, रत्नेश यादव मीर अफरोज सहित बड़ी संख्या में दिव्यांग बच्चे और अभिभावक उपस्थित थे ।
Posted inJharkhand