ईसीएल केंदा एरिया अंतर्गत न्यू केंदा कोलियरी के बंद पड़े तीन नंबर पिट के पास स्तिथ तीन नंबर धावड़ा पड़ा के लोगों द्वारा गुरुवार को पुनर्वास की मांग पर केंदा पुलिस फाड़ी के समक्ष प्रदर्शन किया।प्रदर्शन का नेतृत्व भुइया समाज के अधक्ष्य सिंटू भुइया द्वारा किया गया।वही इस दौरान तीन नंबर धावड़ा पाड़ा के सैकड़ों महिला पुरुष व बच्चे शामिल हुए।केंदा फाड़ी के समक्ष प्रदर्शन के दौरान भुइया समाज के अधक्ष्य सिंटू भुइया ने कहा की बार बार तीन नंबर धावड़ा पाड़ा में भू धसान की घटना घटित हो रही है लेकिन ईसीएल प्रबंधन उदासीन बना हुआ है।उन्होंने कहा की प्रबंधन जब भी धसान की घटना होती है तो डोजरिंग कर अपना पल्ला झाड़ लेती है।वही लोगों के पुनर्वास को लेकर कोई व्यवस्था नहीं किया जा रहा है।उन्होंने कहा की हजारों लोग अपनी जान जोखिम में डालकर रहने को मजबूर है
लेकिन ईसीएल प्रबंधन को लोगों की जान की कोई फिक्र नहीं है।उन्होंने बताया की न्यू केंदा कोलियरी एजेंट द्वारा आश्वासन दिया गया था की गुरूवार को एक बैठक कर पुनर्वास को लेकर चर्चा किया जाएगा।वही ईसीएल प्रबंधन द्वारा कोई चर्चा नहीं करने पर केंदा फाड़ी के समक्ष प्रदर्शन किया गया।उन्होंने कहा की तीन नंबर धावड़ा पड़ा में भू धसान की घटना को लेकर ईसीएल प्रबंधन पूर्ण रूप से जिम्मेवार है इसलिए ईसीएल का पूर्ण दायतव बनता है की लोगों की पुनर्वास की जल्द से जल्द व्यवस्था किया जाए।