जमुई में शिक्षा समिति की बैठक: सरकारी स्कूलों की शिक्षा व्यवस्था पर चर्चा

जमुई में शिक्षा समिति की बैठक: सरकारी स्कूलों की शिक्षा व्यवस्था पर चर्चा

जिला परिषद की शिक्षा समिति की बैठक जिला पार्षद सह-अध्यक्ष, शिक्षा समिति की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक का संचालन शिक्षा समिति सचिव -सह जिला शिक्षा पदाधिकारी राजेश कुमार ने किया। जिला शिक्षा पदाधिकारी- सह- सचिव ने कहा कि बैठक में उठाए गए सवालों का शत प्रतिशत अनुपालन करवाया जाएगा। बैठक की शुरुआत करते हुए अध्यक्ष ने कहा कि जब से मानव सभ्यता के विकास की यात्रा शुरू हुई है, तबसे आज तक शिक्षा को सर्वोच्च मान्यता मिली हुई है। आज भी सरकार के पूरे बजट का सबसे बड़ा हिस्सा शिक्षा पर खर्च होता है। उन्होंने कहा कि जब तक हमारे सभी बच्चों को उम्र एवं वर्ग सापेक्ष दक्षता नहीं मिलेगी यानी जबतक बच्चों को उनके उम्र और वर्ग के हिसाब से पढ़ाई नहीं मिलेगी तब तक हमारे जिला और बिहार का पिछड़ापन दूर नहीं होगा। बैठक में शिक्षा समिति के सदस्य मीरा गुप्ता, श्रीमती लक्ष्मी देवी श्रीमती अनिता देवी एवं जिला पार्षद अनिल प्रसाद शाह जी आमंत्रित सदस्य के रूप में शामिल हुए।बैठक में सभी प्रोग्राम पदाधिकारी के अलावा सभी प्रखंड के शिक्षा पदाधिकारी एवं शिक्षा विभाग के सहायक अभियंता एवं कनीय अभियंता शामिल हुए। बैठक में बच्चों के उम्र सापेक्ष दक्षता यानी उम्र और वर्ग के हिसाब से पढ़ाई के ऊपर विस्तृत रूप से चर्चा हुई । सलोमी मुर्मू ने शिकायत किया कि प्रखंड में चौफला हाई स्कूल का भवन अन्यत्र

बनाये जाने की कार्यवाही का स्थानीय अभिभावक विरोध कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि चकाई प्रखंड के स्कूलों में गाड़े गए अधिकतर बोरिंग फेल हो गया। जिला परिषद् मीरा गुप्ता ने कहा कि रेपुरा पंचायत के प्राथमिक विद्यालय,कश्मीर को बच्चों की संख्या देखते हुए मिडिल स्कूल के रूप में उत्क्रमित किया जाय। लक्ष्मीपुर की जिला परिषद् सदस्य लक्ष्मी देवी ने प्रखंड-लक्ष्मीपुर के आनंदपुर में विद्यालय की इकाई स्थापित करने का प्रस्ताव रखा। आमंत्रित सदस्य अनिल प्रसाद शाह ने कहा कि जिले के सरकारी विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का माहौल स्थापित हो, इसके लिए हम सभी जनप्रतिनिधि अपना योगदान देने को तैयार हैं।कार्यक्रम पदाधिकारी मानस मिलिंद ने कहा कि जिले के बहुत सारे विद्यालय में तैयार भोजन एनजीओ के माध्यम से भेजा जा रहा है। उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों से अनुरोध किया कि आप भी समय-समय पर इन मेसों में जाकर भोजन की क्वालिटी की निगरानी करें।अध्यक्ष,शिक्षा समिति ने कहा कि– ‘ऐसे विद्यालय जहाँ एमडीएम बनता है, यह सुनिश्चित किया जाए कि स्कूलों को चावल और राशन की तय मात्रा हर हाल में पहुंचे’। स बैठक में मुख्य रूप से बच्चों के वर्ग बार बैठने की व्यवस्था, बच्चों की उपस्थिति के हिसाब से विषय वार शिक्षकों की तैनाती, साफ सफाई एवं मेनू के अनुसार मध्याह्न भोजन के साथ घंटी के हिसाब से हर एक वर्ग के बच्चे की पढ़ाई सुनिश्चित करने पर विस्तार से चर्चा किया। बैठक में उपस्थित कार्यक्रम पदाधिकारी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने समवेत स्वर से शिक्षा समिति के सुझावों पर अमल करने का वचन दिया। अगली बैठक 2 महीने के अंदर होगी ।बैठक की समाप्ति की घोषणा के पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि आशा करते हैं कि अगली बैठक में आज के तमाम सवालों का अनुपालन सुनिश्चित किया जाएगा।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *