दुर्गापुर में सीपीएम के जुलूस पर हमला करने का आरोप तृणमूल कांग्रेस पर लगा है जिसको लेकर पुरा इलाका अशांत हो गया। दुर्गापुर के सिटी सेंटर इलाका बमबाजी से थर्राया, पथराव, जुलूस पर हमला ।इस दौरान यहां तृणमूल कांग्रेस और सीपीएम समर्थकों के बीच व्यापक झड़प हुई। दोनों पार्टियों के समर्थकों के बीच टकराव को लेकर पूरा इलाका रण क्षेत्र में तब्दील हो गया।सीपीएम के कार्यालय में हमला कर तोड़फोड़ किया गया तथा बाइक में भी तोड़फोड़ की गई है इतना ही नहीं इलाके में व्यापक रूप से बमबाजी करने का भी आरोप है। सड़कों पर बमबाजी के निशान बता रहे हैं कि किस तरह से दिनदहाड़े बमबाजी होने से समूचा इलाका दहल उठा। इस झड़प में कई लोगों के घायल होने की खबर है। इस घटना को लेकर तृणमूल कांग्रेस और सीपीएम नेताओं के बीच आरोप प्रत्यारोप शुरू हो गया है और दोनों पार्टियों के नेता एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं। वही मौके पर भारी संख्या में पहुंची पुलिस बल ने स्थिति को संभाला,घटना के बारे में बताया जाता है कि
वामपंथी युवा संगठन डीवाईएफआई के तरफ से कोलकाता के आरजी कर कांड के खिलाफ जुलूस निकाला गया था। जैसे ही यह जुलूस दुर्गापुर नगर निगम मोड़ के पास पहुंचा तो वहां तृणमूल कांग्रेस और डीवाईएफआई समर्थक आमने-सामने आ गए। इस दौरान पुलिस भी घटनास्थल पर मौजूद थी। लेकिन स्थिति नियंत्रण से बाहर होती जा रही थी। आखिरकार हालात पर काबू पाने के लिए कॉम्बैट फोर्स और रैफ उतारी गई। आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के डीसीपी ईस्ट अभिषेक गुप्ता खुद भारी संख्या में पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे।वही इस घटना को लेकर माकपा के पूर्व विधायक विप्रेंदू चक्रवर्ती ने कहा की माकपा का शांतिपूर्वक कार्यक्रम चल रहा था। इस दौरान हमला किया गया। बमबाजी की गई है। कार्यकर्ताओं को पीटा गया है। वहीं तृणमूल नेता पंकज राय सरकार ने कहा कि हम लोग शांतिपूर्ण जुलूस लेकर चले गए थे। सीपीएम के जुलूस से कुछ लोगों ने आकर तृणमूल कार्यकर्ताओं पर हमला किया है। बमबाजी भी उन्हीं लोगों ने किया है।