राहुल गांधी ने उत्तर प्रदेश के फर्रुख़ाबाद की घटना को लेकर भारतीय जनता पार्टी पर कड़ा हमला बोला। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार में ‘न्याय की उम्मीद’ करना भी एक गुनाह है। राहुल गांधी ने प्रशासन के रवैये पर सवाल उठाते हुए कहा कि कमजोर और वंचित वर्ग के खिलाफ हो रहे अत्याचारों को छिपाने के लिए सरकार प्राथमिकता देती है। उन्होंने इस घटना को बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि पीड़ित परिवार के साथ प्रशासन का ऐसा बर्ताव किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। राहुल गांधी ने जोर देकर कहा कि सुरक्षा हर बेटी का अधिकार और न्याय हर पीड़ित परिवार का हक है।
27 अगस्त को उत्तर प्रदेश के फर्रूखाबाद के कायमगंज इलाके में एक दर्दनाक घटना सामने आई, जहां दलित समाज की दो युवतियों के शव एक पेड़ से लटके मिले थे। ये दोनों सहेलियां जन्माष्टमी के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए घर से निकली थीं, लेकिन वापस नहीं लौटीं। बाद में, उनके शव एक ही दुपट्टे से लटके हुए पाए गए। घटना के बाद एक युवती के पिता ने हत्या की आशंका जताई है, जिससे मामला और गंभीर हो गया है।