मईया सम्मान योजना के नाम पर अपमानित कर रही है महिलाओं को हेमंत सोरेन की सरकार। जी हां ये बात ये बात निरसा विधायक अपर्णा सेन गुप्ता ने ,भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा की कार्यसमिति बैठक में कही। उन्होंने याद दिलाते हुए कहा कि जिन माताओं, बहनों को रघुवर दास की सरकार में मात्र एक रुपए में 50 लाख तक संपति की रजिस्ट्री मुफ्त थी उनसे वो अधिकार छीन कर चुनावी स्टंट दिखाते हुए एक हज्जार रुपए का लालच दे रही है। धनबाद: भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा ग्रामीण व महानगर कार्यकारिणी की संयुक्त बैठक बुधवार को जिला कार्यालय में संपन्न हुई! अध्यक्षता ग्रामीण जिला अध्यक्षता परेश चंद्र दास ने किया! जबकि स्वागत भाषण महानगर अध्यक्ष रामजीत भुइंया ने दिया! मुख्य अतिथि निरसा विधायक अपर्णा सेनगुप्ता ने कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार में महिलाओं कहीं भी सुरक्षित नहीं हैं! योजनाएं धरातल पर नहीं उतरती हैं! बालू में लूट मची है प्रशासन बेखबर है! अगर कोई हक और अपने अधिकार के लिए आंदोलन करे तो उसे कुचलने के लिए पुलिस का सहारा लेती है! प्रदेश मंत्री सह प्रभारी विनोद कुमार ने कहा कि संगठन को सशक्त बनाने में पूरी ताकत झोंक देना है!
संगठन में सभी को लेकर चलना है! विधानसभा चुनाव में मोर्चा को अपनी ताकत दिखानी है! ग्रामीण अध्यक्ष घनश्याम ग्रोवर ने कहा कि बहरी ताकतें देश पर हावी होना चाहती है हमें इन्हें रोकना है! मोदी जी के हाथों को मजबूत करना है! महानगर अध्यक्ष श्रवण राय ने कहा कि भाजपा राष्ट्रवादी पार्टी है और देशहित में चिंता करती है! घुषपैठ को रोकना बड़ी चिंता बन चुकी है और हमें ही इनसे लड़ना पड़ेगा! इस दौरान विधायक अपर्णा सेनगुप्ता, घनश्याम ग्रोवर, श्रवण राय, प्रदेश मंत्री सह प्रभारी विनोद कुमार, प्रदेश मीडिया प्रभारी सह ग्रामीण प्रभारी बप्पी बाउरी, प्रदेश मंत्री सह महानगर प्रभारी कामेश्वर पासवान, प्रदेश मंत्री राजीव लाल, महानगर उपाध्यक्ष ध्रुव हरि, ग्रामीण अध्यक्ष परेश चंद्र दास, महानगर अध्यक्ष रामजीत भुइंया, नरेंद्र कुमार हरि, प्रदीप बाउरी, बलराम हरि, वंदना बाउरी, उत्तम दास, विनेश भुइंया, विनोद रजवार, मनोज रजक, दिलीप रविदास, मंगल प्रेम, शिव प्रकाश, अमावती देवी, शिबू बाउरी आदि उपस्थित थे! प्रस्तुत है पंकज सिन्हा की रिपोर्ट धनबाद से।