गया जिले में से होकर गुजरने वाले गया-रजौली मुख्य सड़क मार्ग पर एसएच-70 गोपी मोड़ फतेहपुर के बीच दूब्बा गांव के समीप ढाढर नदी पर बना डायवर्सन पानी में बह गया। पानी का इतना तेज बहाव था कि इसे पार करने वाले दोनों ओर थम गए। देखते ही देखते डायवर्सन पानी के तेज बहाव में जा बहा, जिसके बाद एक ओर से दूसरी ओर आने-जाने में लोगों को काफी परेशानी हो रही है। हालत यह बनी है कि कीचड़ में कई वाहन फंस जा रहे हैं। वहीं, बाइक सवार युवती कीचड़ में जा गिरी। बताया जा रहा है कि डायवर्सन के बह जाने के बाद से प्रतिदिन दर्जनों लोग गिर रहे हैं। इस नदी पर पिछले छह साल से पुल निर्माण का कार्य किया जा रहा है।
लेकिन अब तक पुल बनकर तैयार नहीं हुआ है। वैकल्पिक रूप से आवागमन के लिए डायवर्सन बनाया गया था, जो पानी के तेज बहाव में बह गया है। राहगीरों ने कहा कि गया-रजौली मुख्य सड़क मार्ग है। प्रतिदिन हजारों लोग इस मार्ग से गुजरते हैं। लेकिन संबंधित विभाग के अधिकारी को इस ओर ध्यान नहीं है। बीते छह साल पूर्व ही ढाढर नदी पर पुल निर्माण का कार्य चल रहा है। लेकिन अब तक निर्माण नहीं हो सका। प्रत्येक साल बरसात के मौसम में राहगीरों को इन परेशानियों का सामना करना पड़ता है।