बिहार में शराबबंदी के बाद विभिन्न प्रकार की नशीली पदार्थ का सेवन करने वालों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ने लगी है! अब नशेड़ी मेडिसिन को भी अल्कोहल के रूप में सेवन करते हैं इसमें कई प्रकार का सिरप और टैबलेट भी शामिल है! इसी कड़ी में आज दरभंगा के लहरियासराय थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर करमगंज के पास से मोटरसाइकिल सवार एक युवक जिसका नाम गणेश कुमार है उसको 218 बोतल सिरप के साथ गिरफ्तार किया! वहीं सिरप को जप्त कर नारकोटिक डिपार्मेंट को सौंप दिया गया है! नारकोटिक डिपार्मेंट के अधिकारी ने बताया कि जिस व्यक्ति से यह सिरप बरामद हुआ है वह कहीं डिलीवरी करने जा रहा था उसके पास इस मेडिसिन को खरीदने या सेल करने या फिर रखने का किसी प्रकार का लाइसेंस नहीं था जिससे प्रतीत होता है यह इल्लीगल तरह से इसका व्यापार कर रहे थे आगे की कार्रवाई की जा रही है!
Posted inBihar