अशोक सिंह ने ठोका धनबाद विधान सभा के लिए दावेदारी। अपने समाज सेवी, अदा से सबको प्रभावित करने वाले गरीब, असहाय, और जरूरतमंद की सेवा मे सदैव तत्पर रहने वाले , पानी एक्सप्रेस के नाम से जानें,जाने वाले तथा भारत जोड़ो आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभाने वाले कांग्रेस के कद्दावर नेता जिन्हे पूरे कोयलांचल के लोग ही नही वरन कांग्रेस के कार्यकर्ता भी पसंद करते हैं, अशोक सिंह ने आज धनबाद के हाउसिंग कॉलोनी स्थित कांग्रेस कार्यालय में आवेदन दिया और पत्रकारों को बताया कि यदि आला कमान उन्हें टिकट देती है तो वे जनता जनार्दन के आशीर्वाद से धनबाद विधान सभा का सीट कांग्रेस के झोली में डालने का पूरा प्रयत्न करेंगे । आज कांग्रेस कार्यालय में लोगों का तांता लगा रहा इसी द्रव्यमान रोजगार को प्राथमिकता देने वाले सिंदरी विधान सभा से दिलीप मिश्रा ने भी आवेदन किया और सिंदरी विधान सभा में सबको रोजगार दिलाने की बात कही, साथ ही वर्तमान बेरोजगारी की समस्या के लिए मोदी यानी केंद्र की सरकार को दोषी ठहराया। प्रस्तुत है पंकज सिन्हा की रिपोर्ट धनबाद के कांग्रेस कार्यालय से।
Posted inJharkhand