इनरव्हील छिन्दवाड़ा 304 द्वारा आशाराम बापू गुरुकुल में निधिश्री एकेडमी के साथ मिलकर एक इंटरस्कूल क्विज कम्पीटिशन करवाया गया जिसमें छिन्दवाड़ा के आठ बड़े स्कूल निर्मल पब्लिक स्कूल ,अरिहंत इंटर नेशनल अकैडमी ,दिल्ली पब्लिक स्कूल ,जय गुरुदेव इंटरनैशनलस्कूल, केंद्रीय विद्यालय ,फर्स्ट स्टेप सीनियर सेकेंड्री स्कूल ,विद्या भूमि पब्लिक स्कूल ,एवं आशराम गुरुकुल के विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया । इस कंपीटिशन में प्रथम स्थान पर आशाराम गुरुकुल, द्वितीय स्थान पर फर्स्ट स्टेप स्कूल और तृतीय स्थान पर अरिहंत अकैडमी के विद्यार्थी रहे ।
सभी विजेताओं को मेडल सर्टिफिकेट व कप देकर पुरस्कृत किया गया ।क्लब की अध्यक्षा डिंपल पाटनी ,सचिव मोनाली खंडेलवाल ,प्रोजेक्ट डायरेक्टर रोहिणी मेनन ,सौम्या गुप्ता और आईएसओनीतू जुनेजा ने निधिश्री अकैडमी के संचालक श्री अनर्घ जैन जी के साथ मिलकर इस कार्यक्रम को सफल बनाया क्लब के अन्य सदस्य हिना पाटनी ,जूली पाटनी ,नीतू जुनेजा ,प्रभा नाहर ,पूजा खंडेलवाल ,चाँदनी पाटनी ,स्वेता घई ,नीलम राजलानी ,ख़ुशी अग्रवाल और डॉ निधि जैन भी उपस्थित थी ।इस प्रतियोगिता में शामिल होकर सभी स्कूल के विद्यार्थियों को बहुत कुछ ज्ञान प्राप्त करा कर आगे भी इस तरह से और भी बड़े स्तर पर क्विज में भाग लेने के लिए प्रेरित किया गया ।