विद्या भूमि पब्लिक स्कूल में जन्माष्टमी की धूम

विद्या भूमि पब्लिक स्कूल में जन्माष्टमी की धूम

छिंदवाड़ा से जफर अली की रिपोर्ट विद्या भूमि पब्लिक स्कूल में मनाई गई जन्माष्टमी बच्चे बहुत ही सुन्दर वेशभूषा में आए नजर विद्या भूमि पब्लिक स्कूल में आज वातावरण कृष्णमय था। चारों ओर नंद घर आनंद भयो जय कन्हैया लाल की की गूज थी। विद्यालय ने परंपरागत रुप से सास्कृतिक व सामाजिक परपराओं का पालन करते हुए जन्माष्टमी मनाई। राधा कृष्ण का रुप धरे नन्हे नन्हे बच्चों ने सबका मन मोह लिया। विद्यालय प्रांगण में भगवान श्रीकृष्ण का जन्म के बाद उनका पूजन अर्चन झूले में विराजमान कर किया गया। गोपालों के साथ कृष्ण की लीला गोकुलधाम को विद्या भूमि में अवतरित कर रही थी।

श्रीकृष्ण एवं राधा के रुप में शिक्षक शिक्षिकाओं ने सुंदर भजन व गीतों के साथ ही आकर्षक कृष्ण लीला भी प्रस्तुत की। छात्र छात्राओं के विभिन्न समूहों द्वारा रास महोत्सव की सुंदर प्रस्तुति दी गई। शोर सारी नगरी गोविंदा आला रे जैसे गीतों पर नृत्य देखते ही बनते थे। मटकी फोड में छात्र छात्राओं ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। क्लास 11 एवं 12 के छात्र एवं छात्राओं के विभिन्न ग्रुपों ने दही हाडी में भाग लिया। सारा वातावरण जै कन्हैया लाल की के नारों से गूंज उठा। विद्यालय प्रशासिका डॉ. विजया शेषराव यादव एवं चेयरमैन डॉ. शेषराव यादव द्वारा सभी को कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं दी गई।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *