यातायात पुलिस जमुई के द्वारा नुक्कड़ नाटक का आयोजन/ यमराज भी उतर गये सड़क पर यमराज समझा रहें हैं गाड़ी चालकों से हेलमेट एवं सीट बेल्ट का प्रयोग करें, हेलमेट पुलिस बालों से नही यमराज से बचने के लिए धारण करें जमुई जिले में यातायात के नये थाना अध्यक्ष आयें हैं तब से वाहन चालकों को समझाने, हेलमेट पहने, सीट बेल्ट लगाने आग्रह कर रहें हैं, आज उसी कड़ी में जमुई जिले के यातायात ट्रैफिक चौकी पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया,
इस नुक्कड़ नाटक के द्वारा बाइक चालकों से यमराज अपील कर रहें हैं कि आप हेलमेट पहने सीट बेल्ट लगावे, नही मानेगें समझेंगे तो यमराज को अपना कानून का पालन करने आता है, नाटक मंडली ने एक से एक अपने नाटक के द्वारा वाहन चालकों से अपील किया, हेल्मेट सिर्फ आपके लिए नही आपके बच्चे परिवार के लिए, दूसरे परिवार के लिए भी जरूरी है, इसलिए हेल्मेट पहने, हेल्मेट पुलिस बालों से नही यमराज से बचने के लिए धारण करें, इस अवसर पर यातायात डीए एसपी, यातायात थाना अध्यक्ष मोजूद रहे एवं क्या क्या कहा देखें पूरी खबर