रघुकुल एवं रागिनी समर्थकों के बीच हुए बमबाजी व फायरिंग के मामले में पुटकी थाना कांड संख्या- 23/2024 अभियुक्त अभिषेक उपाध्याय उर्फ सिट्टू उपाध्याय को पुटकी पुलिस ने गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया. विदित हो कि गोपालीचक 2 नंबर स्थित एसएनआर आउटसोर्सिंग के कोयला लोडिंग पॉइंट के समीप 24 फरवरी 2024 को रघुकुल एवं रागिनी समर्थकों के बीच वर्सस्च को लेकर बमबाजी व फायरिंग हुआ था.अभियुक्त गोपालीचक 2 नंबर निवासी अभिषेक उपाध्याय उर्फ सिट्टू उपाध्याय को पुटकी पुलिस ने शुक्रवार की रात उसके घर से गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया.
छापामारी में पुटकी थाना प्रभारी मनोहर करमाली, एएसआइ उपेंद्र यादव सहित सशस्त्र बल शामिल थें. मामले में पुटकी थाना के एसआइ बाबूधन सोरेन की लिखित शिकायत पर 35 नामजद सहित 60 अज्ञात के विरुद्ध आर्म्स एक्ट, विस्फोटक पदार्थ अधिनियम जैसे गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था. इसी कांड में प्राथमिक अभियुक्त सिट्टू उपाध्याय के विरुद्ध वारंट निर्गत हुआ था. उसके विरुद्ध पूर्व में भी पुटकी थाने में रंगदारी सहित अन्य मामले दर्ज है.