जनपद पंचायत पलेरा के अंतर्गत ग्राम पंचायत बाबई में जन समस्या निवारण शिविर ग्राम पंचायत भवन सचिवालय शिविर लगाया गया जिसमें पलेरा जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एम आर मीणा पहुंचे जिसमें लोगों की जन सुनवाई के दौरान ग्राम के लोगों द्वारा एक शिकायत पत्र दिया गया था जिसमें ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव रोजगार सहायक पर आरोप लगाए कि यहां पर खेत तालाब, चेक डैम, प्रधानमंत्री आवास एवं शौचालयों में भ्रष्टाचार कर अपात्रों को आवास शौचालय दिए गए हैं, जिससे जनपद सीईओ एम आर मीणा के द्वारा ग्राम की जनता को आश्वासन दिया गया था कि मैं निष्पक्ष जांच कर जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी इसी को लेकर जनपद सीईओ श्री एम आर मीणा जांच करने की बात कही ग्राम बाबई पहुंचे और ग्राम पंचायत पंचायत भवन सचिवालय में शिविर के दौरान सभी शिकायत कर्ताओं की सुनवाई करने लगे जिसमें शिकायत कर्ताओं ने बताया कि मेरी शौचालय का पैसा नहीं आया है और दूसरे के खाते में पहुंच गया है इसी के दौरान जनपद सीईओ के द्वारा बताया गया कि बैंक से अपना खाते का स्टेटमेंट निकाले यदि उसमें कोई गड़बड़ मिलता है तो मैं कार्रवाई करने के लिए तैयार हूं और आप लोगों को प्रूफ देना होगा तभी शिकायतों निराकरण किया जाएगा इसी दौरान ग्राम के कुछ दबंग लोग यहां पर पहुंचे और यहां पर अभद्रता करने लगे जबकि जनपद सीईओ ने सबको आश्वासन दिया कि मैं निष्पक्ष जांच कर लूंगा जांच के द्वारा जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी जब यहां पर आमने-सामने रोजगार सहायक कमलेश कुशवाहा एवं ग्राम के दबंग लोग एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाने लगे इसी के दौरान एक दूसरे की कहासुनी होने लगी और अभद्र गालियां एक दूसरे को जनपद सीईओ के सामने देने लगे इतना ही नहीं एक दूसरे को जान से मारने की भी धमकी देने लगे तभी जनपद सीईओ अपनी कुर्सी से उठकर एक दूसरे को समझाने लगे लेकिन किसी ने उनकी एक नहीं मानी।
Posted inMadhya Pradesh