उत्तर प्रदेश पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा का आज तीसरा दिन है. आज भी रेलवे स्टेशनों- बस स्टैंड्स पर परीक्षार्थियों की भीड़ नजर आई, परीक्षा केंद्रों के बाहर लंबी लाइनें लगीं और कड़ी सुरक्षा के बाद सुबह 10 बजे से पहली शिफ्ट का पेपर शुरू हुआ. आज भी करीब 9 लाख से अधिक अभ्यर्थियों के लिए विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर सिपाही भर्ती परीक्षा आयोजित की जा रही है. पहली शिफ्ट दोपहर 12:05 बजे तक चलेगी.
शनिवार को परीक्षार्थियों ने इस बार का पेपर पिछली बार के मुकाबले ज्यादा अच्छा बताया था. हालांकि कुछ ने जनरल स्टडीज को थोड़ा टफ जरूर माना था.
इस बीच बीते दो दिन में साढ़े चार लाख से अधिक उम्मीदवारों ने भर्ती परीक्षा (UP Police Constable Exam 2024) छोड़ दी है. पहले दिन करीब 3 लाख उम्मीदवार परीक्षा देने नहीं पहुंचे, जबकि दूसरे दिन 1.67 लाख उम्मीदवार परीक्षा से गायब दिखे.