फगानिस्तान की तालिबान सरकार जब से आई है, महिलाओं के अधिकार और उनकी स्वतंत्रता पर ही सबसे अधिक पांबदी लगी है, ऐसे-ऐसे कानून बनाए गए, जिसे सुनकर आप हैरान हो जाएंगे. तालिबान ने महिलाओं के बोलने पर भी प्रतिबंध लगा दिया है.तालिबान ने सत्ता पर काबिज होते ही महिला विरोधी रूप दिखाना आरंभ कर दिया था, अब जब तालिबान अफगानिस्तान में 3 साल सत्ता को पूरा करने वाला है तो उसने महिलाओं पर और भी खतरनाक कानून थोप दिया है.
नए कानून के तहत औरतें अब सार्वजनिक स्थानों पर न ही बात कर सकती हैं न ही अपना चेहरा दिखा सकती हैं. बताया जा रहा है कि इस कानून को नैतिकता को बढ़ावा देने के लिए लागू किया गया है. इस कानून को बुधवार को तब लागू किया गया, जब इसे सर्वोच्च नेता अखूनदजद ने मंजूरी दे दी है.