आईजीआई एयरपोर्ट टर्मिनल 2 पर सीआईएसएफ कर्मी ने सीपीआर देकर यात्री की जान बचाई। यात्री अचानक बेहोश होकर गिर गए थे। सीपीआर देने के बाद यात्री को होश आया और उन्हें तुरंत सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया। सीआईएसएफ कर्मी की त्वरित कार्रवाई की सराहना की जा रही है। 20 अगस्त को सुबह 10:50 बजे अर्शिद अयूब नामक यात्री टर्मिनल 2 पर पहुंचे। उन्हें इंडिगो की उड़ान संख्या 6ई 2747 से श्रीनगर जाना था।
फोरकोर्ट एरिया में अचानक सीने में दर्द हुआ और वे बेहोश होकर गिर पड़े। सीआईएसएफ क्यूआरटी कर्मी ने तुरंत सीपीआर देकर उनकी जान बचाई। सीपीआर के तुरंत बाद यात्री की हालत में सुधार हुआ। टर्मिनल 2 के मेडिकल रूम में मेदांता अस्पताल के डॉक्टर ने मौके पर पहुंचकर यात्री का प्रारंभिक उपचार किया और उन्हें मेदांता मेडिकेशन रूम में ले गए। बाद में, यात्री को सफदरजंग अस्पताल भेजा गया।