पश्चिम बर्दवान जिले के दुर्गापुर के कांकसा थाना क्षेत्र अंतर्गत गोपालपुर ग्राम पंचायत अधीन गोपालपुर गांव में मौजूद आंगनबाड़ी केंद्र के ट्यूबवेल (नल) समेत तीन नलों से विषाक्त जल निकलने की घटना के प्रकाश में आने के बाद समूचे इलाके में हड़कंप मच गया है. स्थानीय लोगों ने ट्यूबवेल से दुर्गंधयुक्त झाग रूपी विषाक्त जल निकलते देखा. इसके बाद तत्काल उक्त नलों से पानी वर्जित कर दिया गया. ग्रामीणों ने मामले की जानकारी प्रशासन और पुलिस को दी. मौके पर पुलिस और प्रशासन के लोग पहुंच कर उक्त तीनों नल के पानी को संग्रहित कर जांच के लिए भेज दिया है.
प्रशासन के लोगों ने नलों से निकलते विषाक्त पानी को देख प्राथमिक अनुमान लगाया है की धान के कीड़ों को मारने वाली जहरीली दवाएं किसी ने उक्त नलों में मिला दो है. जिसके कारण ही यह नल का पानी विषाक्त हो गया है. सूचना मिलने पर पुलिस-प्रशासन मौके पर पहुंच तीन नलों को सील कर दिया है . ऐसा किसने किया इसकी जांच शुरू कर दी गई है. इलाके में इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई है. ग्रामीण चिंतित हैं की किसने इस तरह का कार्य किया है यदि आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चे इस विषाक्त पानी को पीते तो क्या कुछ हो सकता था. मामले को लेकर पुलिस ने कहा की वे लोग इसे लेकर जांच शुरू कर दिए है. आरोपियों को नहीं बख्शा जाएगा.