बीसीसीएल ने पानी की समस्या का एक हफ्ते में समाधान का वादा किया |

बीसीसीएल ने पानी की समस्या का एक हफ्ते में समाधान का वादा किया |

पूरी स्क्रिप्ट-बागडीगी बस्ती के ग्रामीणों के द्वारा आज बीसीसीएल महाप्रबंधक कार्यालय एरिया 10 का मुख्य द्वार के समक्ष पानी की ज्वलन्त समस्या को लेकर घेराव किया गया जिसे देखते हुए महाप्रबंधक बिना वार्ता किया पिछले दरवाजे से भाग खड़े हुए जिसकी सूचना मिलते ही ग्रामीणों में और आक्रोश व्याप्त हो गया ग्रामीणों के नेतृत्व कर रहे नयन चक्रवर्ती इम्तियाज ने दूरभाष से राष्ट्रीय कोलयरी मजदूर यूनियन की कार्यकारी अध्यक्ष श्रीमती अनुपमा सिंह से समस्या की जानकारी दी जिसे देखते हुए त्वरित संज्ञान में लेते हुए अनुपमा सिंह ने दूरभाष से एरिया 10 के महाप्रबंधक निर्झर चक्रवर्ती से उपयुक्त समस्याओं को लेकर वार्ता की तथा घेराव कर रहे ग्रामीणों से के प्रतिनिधियों को बुलाकर वार्ता करने के लिए कहा तथा क्षेत्र से बाहर रहने के कारण प्रतिनिधि के रूप में सतपाल सिंह ब्रोका को वार्ता के लिए भेजा वार्ता लगभग 1 घंटे चली ग्रामीणों की ओर से पानी कि ज्वलंत समस्या को सतपाल सिंह ब्रोका प्रबंधन के समक्ष रखा बताया कि पिछले 6 महीने से जेलगोड़ा 2 पीट का चारों पंप जल जाने के कारण बागडीगी बस्ती, शराफतपुर, बरारी ,बुढीबाद ,कपड़ाधौडा,मसताना मोड लगभग 14 000 ग्रामीणों को जलापूर्ति नहीं होने

के कारण भीषण परेशानियों, किल्लत का सामना करना पड़ रहा है प्रबंधन लापरवाह बना हुआ है जिसके चलते ग्रामीणों को पानी के बगैर 2 से 3 किलोमीटर दूर से पानी लाकर जीवन यापन करना पड़ रहा है का सामना करना पड़ रहा है । प्रबंधन ने ग्रामीणों कि समस्याओं को सुनकर उनका निराकरण 1 सप्ताह के अंदर करने का आश्वासन दिया बैठक में राष्ट्रीय कोलयरी मजदूर यूनियन की कार्यकारी अध्यक्ष अनुपमा सिंह के प्रतिनिधि सतपाल सिंह ब्रोका ग्रामीणों की ओर से नयन चक्रवर्ती इम्तियाज स्वरूप चक्रवर्ती रवि यादव अरुण ठाकुर राजकुमार पंडित धर्मेंद्र यादव मलय चक्रवर्ती अजय महंतो व सिंह जोगेश्वर साह गीता देवी चमेली देवी बंटी विश्वकर्मा बसंती देवी गोरकी देवी आदि थे वार्ता सकारात्मक रही अगर प्रबंध एक हफ्ते के अंदर अपने किए हुए वादों पर खड़ा नहीं उतरती सपना प्रबंधन का कार्यालय का गेट जाम कर दिया जाएगा

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *