जामुड़िया में एक बार फिर धंसान के बाद धुआं निकलने से लोगों में दहशत है ईसीएल केंदा एरिया अंतर्गत न्यू केंदा कोलियरी के बंद पड़े तीन नंबर पिट के पास स्तिथ तीन नंबर धौड़ा में अचानक बड़ा गोफ बनने से स्थानीय लोगों में व्यापक हड़कंप मचा हुआ है।जानकारी के मुताबिक शुक्रवार देर रात लगभग 1 बजे जोरदार आवाज के साथ भू धसान की घटना होने के बाद पूरे तीन नंबर धौड़ा के लोग आतंकित हो गए।स्थानीय निवासी महिलाए सरस्वती सिंह,पिंकी भुइया,समरी भुइया,बोबी भुइया आदि ने बताया की जोरदार बारिश होने के बाद देर रात को अचानक जोरदार आवाज हुआ।वही आवाज होने पर बाहर निकल कर देखा की सामने स्तिथ ताड़ के पेड़ के पास से व्यापक रूप से धुवां निकल रहा था।
उन्होंने कहा की ईसीएल प्रबंधन को जल्द से जल्द यहां रहने वाले लोगों को पुनर्वास करने की व्यवस्था करने की आवश्कता है।स्थानीय किशोर पासवान,संजय बाउरी,विनय पासवान,रोकी भुइया आदि ने बताया की धसान की घटना के बाद निकल रहे धुवां से सभी लोगों को स्वांस लेने में काफी परेशानी हो रही है।उन्होंने बताया की तीन नंबर धौड़ा में लगभग 150 परिवार बासाबास करते है तथा सभी के मन में भू धसान की घटना के बाद भय व्याप्त है।मालूम हो की तीन नंबर धौड़ा भू धसान प्रभावित इलाका है तथा आए दिन इस इलाका में धसान के कारण आग व धुआं निकलने की घटना होते रहती है।