रोटी बैंक यूथ क्लब ने पूरे किए अपने सफलतम 7 वर्ष। जी हां रोटी बैंक यूथ क्लब एक ऐसी संस्था है जो रोज भूखे और जरूरत मंद लोगो का पेट भरने का काम करती है यही नहीं इस संस्था के लोग अनाज को बर्बाद होने से भी बचाते हैं आज पूरे धनबाद में 150 से भी अधिक सदस्य हैं इसके, और दिन प्रति दिन संख्या सदस्यों की बढ़ती जा रही है। किसी भी घर में गृहस्थ की जिम्मेवारी मातृ शक्ति की होती है इस लिए इस संस्था में स्त्रियों की संख्या 80 से भी अधिक है।किसी भी धर्म,राजनीति,जातिवाद से ऊपर उठकर सिर्फ और सिर्फ मानवता की सेवा ही इस संस्था का एक मात्र उद्देश्य है।
कहते हैं सबसे बड़ा धर्म भूखे को भोजन खिलाना है। अगस्त 2018 में प्रारम्भ हुए इस भोजन आपूर्ति संस्था रोटी बैंक युथ क्लब’ ने कल दिनांक 22 अगस्त को रेलवे ऑडिटोरियम परिसर में अपना सातवां स्थापना दिवस मनाया इस अवसर पर मुख्य रूप सहयोगी सदस्य विधायक राज सिन्हा जी दीप प्रचलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया, विशिष्ट अतिथि में युवा समाजसेवी निशांत सिंह और पिछले 4 वर्षों से हमें सहयोग करते आ रहे हैं संजय शिकारिया जी और अंजू शिकारिया जी मौजूद थे। संस्था के अध्यक्ष रवि शेखर ने बताया कि यह सम्मान उन सभी सहयोगी सदस्यों का है जिनकी वजह से हम 365 दिन जरूरमंद लोगों के बीच में भोजन वितरण करते हैं जहां संस्था के सभी सदस्य मुख्य रूप से मौजूद थे प्रस्तुत है पंकज सिन्हा की रिपोर्ट धनबाद के रेलवे इंडोर ऑडिटोरियम से।