ऐशो एंडोमेंट सर्विसेज के माध्यम से पॉलिसी सरेंडर होने से बचाया जा सकता है।जिसको लेकर जोड़ाफाटक स्थित इंडस्ट्रीज ऑफ कॉमर्स एसोसिएशन में एजेंटों की बैठक तथा प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया ।जिसमे मुख्य जीवन बीमा सलाहकार एवं अभिकर्ताओ ने भाग लिया lप्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए प्रवक्ता तरुण ओझा ने कहा कि ऐशो एंडोमेंट सर्विसेज के माध्यम से बीमाधारकों के साथ साथ अभिकार्त्ताओं को भी लाभ होगा। उन्होंने कहा कि ऐशो एंडोमेंट विशेष रूप से जीवन बीमा पॉलिसी धारकों के लिए जो अपनी पॉलिसियों को सरेंडर करने या लेप्स का सामना करने पर विचार कर रहे हैं । उनके जीवन बीमा लाभों को बरकरार रखते हुए अपनी एंडोमेंट बीमा पॉलिसियों का सरेंडर मूल्य प्राप्त करने का एक नया तरीका प्रदान करता है। ऐशो द्वारा संचालित एलिप सुनिश्चित करता है कि पॉलिसी धारकों को जीवन बीमा द्वारा निर्धारित सटीक सरेंडर मूल्य मिले। इसके अलावा, एलिप नामांकित व्यक्तियों के लिए असाइनमेंट तिथि से परिपक्वता तिथि तक वर्ष-दर-वर्ष जीवन बीमा लाभों की रूपरेखा तैयार करता है।
जिससे पॉलिसीधारक के निधन की स्थिति में बिना किसी अतिरिक्त प्रीमियम का भुगतान किए निरंतर वित्तीय सुरक्षा सुनिश्चित होती है।श्री ओझा ने यह भी कहा कि समर्पण राशि के बराबर असाइनमेंट राशि भुगतान के बाद भी पॉलिसी धारक का असमय मृत्यु होने पर कुछ शर्तों के साथ ट्रस्ट द्वारा पॉलिसी धारकों को जोखिम कवर का भुगतान किया जाता है।यह सेबी द्वारा पंजीकृत है। धनबाद शाखा का प्रबंधन संभाल रहे अमित कुमार ने बताया कि यह पॉलिसीधारक और अभिकर्ता के हित में है। विशेष अतिथि नयन कुमार कमल आल इंडिया लियाफी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने इस प्रक्रिया की भूरि-भूरि प्रशंसा की और बताया कि आज के युग में जहां अभिकर्ता की आय दिन प्रतिदिन कम होती जा रही है उस परिस्थिती में एलिप का प्रयोग करके अभिकर्ता की न केवल आय सुनिश्चित होती है बल्कि उसका क्लब सदस्यता भी बरकरार रहती है ।साथ ही साथ पालिसी धारक को भी फ़ायदा होता हैl ऑल इंडिया लियाफी के मंडल अध्यक्ष नन्दलाल प्रसाद वर्णवाल के अनुसार आज के समय में यह सर्वोत्तम उपाय है।