नेस्ले के सीईओ मार्क श्नाइडर ने आठ साल की सेवा के बाद पद छोड़ने का फैसला किया है। लैटिन अमेरिका के बॉस लॉरेंट फ्रीक्स 1 सितंबर से उनकी जगह लेंगे।नेस्ले कंपनी ने बृहस्पतिवार को एक बयान जारी कर कहा, ‘श्नाइडर ने सीईओ और निदेशक मंडल के सदस्य के रूप में अपनी भूमिकाएं छोड़ने का फैसला किया है। यह कदम 1 सितंबर से प्रभावी होगा।’ वहीं, श्नाइडर ने कहा, ‘पिछले 8 वर्षों से नेस्ले का नेतृत्व करना मेरे लिए सम्मान की बात है। हमने जो हासिल किया है, उसके लिए मैं आभारी हूं, नेस्ले को भविष्य के लिए उपयुक्त, नवोन्मेषी और टिकाऊ व्यवसाय में बदल दिया है।’
लॉरेंट फ्रीक्स नेस्ले के नए सीईओ होंगे। वह 1986 में कंपनी में शामिल हुए थे और यूरोपीय क्षेत्र का सफलतापूर्वक प्रबंधन किया है। उन्हें 2022 में अमेरिका क्षेत्र का सीईओ नामित किया गया था और अब उन्हें 2025 की वार्षिक आम बैठक में निदेशक मंडल के लिए उम्मीदवार के रूप में नामित किया गया है।