गुरुवार को जिले के रामगढ़ रेफरल अस्पताल का एक वीडियो सामने आया है जहां गर्भवती महिला को अस्पताल पहुंचाने के लिए जब एंबुलेंस नहीं मिला तो ठेले से ही अपने पति के साथ अस्पताल पहुंच गई अस्पताल में पहुंची गर्भवती महिला का तो डिलीवरी हुआ लेकिन जहां डिलीवरी के बाद भी महिला को एंबुलेंस नहीं मिला तो नवजात को गोद में लेकर अपने परिवार के साथ ठेले से ही घर वापस गई। एक तरफ जहां सुशासन बाबू स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को लेकर सुदृढ़ की बात करते हैं तो वहीं
धरातल पर इसका घोर अभाव देखने को मिल रही है। सुशासन बाबू के राज में गरीब असहाय बनकर सरकार की व्यवस्थाओं से कोसों दूर है. इस संबंध मे मोहनिया एसडीएम राकेश कुमार सिंह ने बताया कि इस मामले की मैं स्वत जांच करुंगा किन परिस्थितियों में ऐसा हुआ है जिला पदाधिकारी को भी मामले की जानकारी देंगे और मामले में जांच करेंगे, अगर जांच में लापरवाही बरतने का मामला सामने आएगा तो दोषियों पर कार्रवाई किया जाएगा।