गुलाबरा वार्ड नंबर 44 के रहवासी नाले में गंदगी से बहुत परेशान हैं गुलाबरा स्थित बड़े नाले में नियमित रूप से नगर निगम सफाई अमला अपने कार्य को करने में असमर्थ है यहां के रहवासियों का कहना है कि बारिश के मौसम में बड़े नाले का पानी एवं घरों के पीछे स्थित छोटी नाली का पानी भी घरों में घुस जाता है जिससे कई घरों में काफी नुकसान होता है। गुलाबरा स्थित बड़े नाले पर कई बार सर्प भी देखा गया है स्थानीय लोगों द्वारा साप को कई बार नाले में देखा गया है जिससे कभी भी बड़ी दुर्घटना घटित हो सकती है कई बार नगर निगम मैं लिखित शिकायत की गई। अमला निरीक्षण करने भी आए पर कोई कार्यवाही नहीं की गई एवं वार्ड पार्षदों से शिकायत की गई स्थानीय नेताओं से भी शिकायत की गई पर अभी तक गुलाबरा स्थित वार्ड नंबर 44 के रहवासियों की शिकायत पर कोई भी कार्रवाई नहीं की गई है वही रहवासियों का कहना है कि 181 सीएम हेल्पलाइन में भी रह वासियों द्वारा शिकायत की गई थी पर नगर निगम द्वारा शिकायत फोर्स क्लोज कर दी गई बिना कार्रवाई किए शिकायत बंद कर दी गई घरों के पीछे स्थित छोटी नालिया कई वर्षों पुरानी है एवं बड़ा नाला भी कई वर्षों पुराना है जिसका अभी तक ना मरम्मत की जाती है ना ही पुनर्निर्माण किया गया ना ही नियमित रूप से साफ सफाई की जाती है नालें की बड़ी बड़ी फाडिया निकल चुकी है एवं बीच नाले में पड़ी हुई है जिससे नालियां चोक हो रही है और रहवासियों की दीवारों में नाले का पानी जा रहा है जिससे कभी भी दुर्घटना हो सकती है अब देखना यह है कि प्रशासन इस ओर क्या ध्यान दे पाता है।
Posted inMadhya Pradesh