चश्मा दुकान के मालिक विकास वर्णवाल दूसरी शादी कर बुरे फंसे, पहली पत्नी ने दूसरी पत्नी की की पिटाई झाझा नगर परिषद क्षेत्र के पुरानी बाजार के रहने वाले चश्मा दुकान के मालिक विकास वर्णवाल, पिता नंदकिशोर वर्णवाल, पर उनकी पहली पत्नी नितू कुमारी (उम्र 30 वर्ष) ने आरोप लगाया है कि उन्होंने पहली पत्नी रहते हुए दूसरी शादी की है और महिला उत्पीड़न का मामला भी दर्ज करवाया है। विवरण: नितू कुमारी ने एफआईआर में कहा कि उनकी शादी विकास वर्णवाल से 13 वर्ष पूर्व हुई थी और उनके दो छोटे बच्चे भी हैं। नितू का आरोप है कि विकास और पूजा केशरी (दूसरी पत्नी) के बीच पहले से ही प्रेम संबंध
था, लेकिन विकास इसे हमेशा नकारते रहे। 15 अगस्त को नितू को विकास के मोबाइल में दूसरी शादी की तस्वीरें मिलीं, जिससे विकास ने दूसरी शादी की बात कबूली और नितू को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। दूसरी पत्नी पूजा केशरी, जो सरकारी शिक्षिका हैं, के साथ विकास के रिश्ते ने नितू को उकसाया, और वह अपने साथ कई महिलाओं को लेकर झाझा कचहरी पुरानी बाजार में पहुंची। वहां नितू और अन्य महिलाओं ने मिलकर पूजा केशरी की पिटाई कर दी, जिससे पूजा की तबीयत बिगड़ गई। पूजा के परिवार वालों ने उन्हें झाझा के रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उन्हें जमुई सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। वर्तमान स्थिति: नितू कुमारी द्वारा कानून को हाथ में लेने के बाद झाझा प्रशासन से मांग की जा रही है कि उनके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाए। मामले को लेकर अब थाना और कोर्ट के बीच कार्यवाही चल रही है। विकास वर्णवाल से संपर्क करने पर उनका मोबाइल स्विच ऑफ पाया गया।