झारखंड में लूट की सरकार सिर्फ वादा खिलाफी के लिये जानी जाती है उक्त बातें भाजपा किसान मौर्चा के प्रभारी अजय कुमार सिंह ने तेतुलमारी स्थिति अपने आवासीय कार्यालय में प्रेस वार्ता कर जानकारी देते हुये कहा कि राज्य में जेएमएम कांग्रेस की सरकार ने सिर्फ लूटने का कार्य किया,सरकार ने चुनावी रैली में 5 लाख सरकारी नोकरी देने की बात झारखण्ड सरकार ने किया था,छात्रों को न नोकरी मिला न भत्ता दिया सिर्फ वोट बैंक के लिये भी योजनाओं के नाम पर सिर्फ ठगने का कार्य किया है,जेएमएम-कांग्रेस-राजद के गठबंधन से बनी झारखंड कि वर्तमान सरकार लुट और झूठ कि हेमंत सरकार से झारखंड का युवा, किसान, दलित, महिला, आदिवासी सभी त्रस्त है, जनता त्राहिमाम कर रही है।
इस लुट एवं झूठ कि सरकार से झारखंड कि जनता को मुक्ति दिलाने एवं इस सरकार को उखाड़ फेकने के लिए झारखंड के युवाओं ने भारतीय जनता युवा मोर्चा के साथ हुंकार भरा है और हम सभी जानते है, जब जब युवा बोला है, सरकार का कुर्सी डोला है।2019 में झारखंड मुक्ति मोर्चा ने युवाओं के बड़े बोट बैंक को देखते हुए यह घोषणा किया था कि सरकार गठन के बाद झारखंडी युवावों कों और युवतियों को खाली पड़े पांच लाख सरकारी पदों पर दो वर्ष के अन्दर नौकरी देंगे, नौकरी नहीं मिलने तक सभी छात्रों 5000 तथा स्थानोंकोत्तर को 7000 बेरोजगारी भत्ता देंगे। आज सरकार के पांच वर्ष पूरे होने को आए न युवा को नौकरी मिला और नहीं बेरोजगारी भत्ता यहाँ तक कि जो पांच हजार नौकरी इन्होने दिया है वह भी पारदर्शी तरीके से नहीं दिया उसमें भी भ्रष्टाचार समाहित है, इस झूठ और लुट कि जेएमएम-कांग्रेस के सरकार ने यूवा को धोखा दिया और उनके भविष्य से खिलवाड़ किया है। इस जेएमएम-कांग्रेस कि झारखंडी विरोधी सरकार ने वादा किया था कि सरकार बनने पर सभी सरकारी नौकरियों में स्थानीय लोगों को 75 प्रतिशत आरक्षण देंगे, यहाँ भी इस ठगबंधन कि सरकार ने यहाँ के मूलवासियों एवं झारखंडियों को ठगने का काम किया।
किसान विरोधी इस सरकार ने किसानो से 2019 के अपने घोषणा पत्र में यह वादा किया था कि जो अधिग्रहित भूमि 5 साल तक उपयोग में नहीं लाए गए अधिगृहित भूमि को रैयतों को वापस करवाएगी, किसानो के कर्ज माफ़ करगे एक भी वादा पूरा नहीं करके इस सरकार ने किसानों को भी ठगा,महिलाओं को सरकारी नौकरी में 50 प्रतिशत आरक्षण देने का वादा किया था इस सरकार ने मगर आज झारखंड कि माता- बहनों कि हालत यह है। आए दिन उनके साथ बलत्कार एवं प्रताड़ित किया जा रहा है, महिलाएं अपने आप को सुरक्षित नहीं महसूस करती है, इस ठगबंधन कि हेमंत सरकार ने महिलाओं को भी ठग लिए आज इस सरकार में महिलाएं नौकरी क्या करेंगी वह अपनी इज्जत-आबरू बचाले वही बहुत है,इसके अलाबा महिलाओं के अधिकार, युवाओं के अधिकार, किसान एवं खेतिहर मजदूरों के अधिकार, गरीबों के अधिकार, जल, जंगल, जमीन, आदिवासी दलित कल्याण एवं वन संरक्षण आदि भी घोषणा पत्र के एजेंडे में शुमार किया था। सरकार ने जो महिलाओं, युवाओं, किसान एवं मजदूरो, गरीबों, आदिवासी, दलित के साथ जो वादा खिलाफी किया एवं 2019 में जनता को लोकलुभावने वादे कर सत्ता हासिल किया 23 अगस्त को जन आक्रोश रैली के माध्यम से झारखंड का युवा इस झूठ एवं लुट कि सरकार से हर झूठ का हिसाब मांगेगा। प्रेस वार्ता में अजय कुमार सिंह, राकेश सिंह,असीम दत्ता, मनोज कुमार सिंह,लक्ष्मीकांत सिन्हा,चंदन बाउरी,बबलू बाउरी ,अभय पांडेय,सहित अन्य लोग उपस्थित थे।