शराब पीने वाले ने रेलवे अस्पताल कैंपस को बनाया ठिकाना बता दे की रेल मंडल समस्तीपुर चिकित्सालय की सुरक्षा व्यवस्था भगवान भरोसे है रेल प्रशासन की ओर से रेल मंडल चिकित्सालय की सुरक्षा के लिए रेल प्रशासन ने एक भी नाइट गार्ड नहीं दिया है सुत्रों से मिली जानकारी चिकित्सालय की कैंपस में सूरज ढलते ही शराब पीने वाले चिकित्सालय कैंपस की बगीचा को सुरक्षित ठिकाना बना लिया है बिहार में शराबबंदी कानून कितना कारगर है आप यह विडियो में देख सकते हैं रेल मंडल अस्पताल के बगीचे में शराब के कितने बोतल बिखरे नजर आता है
अस्पताल में इलाज करा रहे पेशेंट व अस्पताल कर्मी अपने आप को सुरक्षित नहीं महसूस कर रहे हैं वही अस्पताल के कर्मियों का कहना है की कैंपस से एक कर्मचारी की मोटरसाइकिल एवं एक पेशेंट के परिजनों को मोटरसाइकिल बीते वर्ष में चोरी हो चुका है ऐसे कई घटना अस्पताल कैंपस से हो चुका है अगर रेल प्रशासन यह सब घटना को दर अंदाज़ करता रहा तो एक दिन अस्पताल कैंपस में बड़ी घटना घट सकती है। 200 सीट के अस्पताल में एक भी बड़ा सीसीटीवी कैमरा नहीं लगाया गया है नहीं नाइट गार्ड है । रेल प्रशासन के कहने के अनुसार, समस्तीपुर रेल मंडल देश में सबसे ज्यादा इनकम करके देने वाला मंडल रेल के नेटवर्क है ।