हेमंत सरकार के वादा खिलाफी के विरोध में युवा आक्रोश रैली

हेमंत सरकार के वादा खिलाफी के विरोध में युवा आक्रोश रैली

भारतीय जनता युवा मोर्चा के नेतृत्व में आगामी 23.8.2024 को झारखंड सरकार की वादा खिलाफी के विरोध में आयोजित मुख्यमंत्री सचिवालय घेराव युवा आक्रोश रैली कार्यक्रम को लेकर आज धनबाद अग्रसेन भवन में एक पत्रकार वार्ता हुई .आज के प्रेस वार्ता में मुख्य रूप से धनबाद के विधायक राज सिन्हा, भारतीय जनता पार्टी धनबाद जिला महानगर अध्यक्ष श्रवण राय, भारतीय जनता युवा मोर्चा धनबाद जिला अध्यक्ष नित्यानंद मंडल ने प्रेस को संबोधित किया. प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए धनबाद विधायक राज सिन्हा ने कहा कि झारखंड की यह निक्कमी सरकार जो सिर्फ और सिर्फ झूठ के बुनियाद पर खड़ी है, हेमंत सरकार ने चुनाव के पहले जो वायदे यहां की जनता से किए थे उन वायदो का आखिर क्या हुआ? यह प्रश्न झारखंड राज्य के लाखों लोग खासकर युवा वर्ग इस सरकार से जानना चाहती है .यह प्रश्न युवाओं के दिलों में आज आग बनकर धधक रहा है.हेमंत सरकार ने सत्ता में काबिज होने के लिए चुनाव के पूर्व हर वर्ष 5 लाख लोगों को नौकरी देने नहीं तो सभी को ₹7000 माह बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया था अब तक राज्य के 25 लाख युवाओं को नौकरी मिलना चाहिए था.परंतु नतीजा

शिफर है हेमंत सरकार ने अपने चुनावी एजेंडा में हर परिवार को 7200 देने का वादा किया था आज 5 साल पूरे होने पर 360000 सभी को मिल जाना चाहिए था.आज जब चुनाव आने को है तब मात्र ₹1000 मईया सम्मान योजना को लागू करने की लोकलुभावन घोषणा की.विधायक श्री सिन्हा ने आगे कहा कि बड़ी ताम-धाम से इस सरकार ने युवाओं को पेट्रोल सब्सिडी पे देने की योजना शुरू की थी उसका हश्र क्या हुआ? यह झारखंड की जनता सब जानती है. केंद्र सरकार के द्वारा पहले से चल रहे प्रधानमंत्री आवास योजना के समानांतरण लोगों को लुभाने के लिए इस धपोरसंखी सरकार ने अबुआ आवास शुरू किया था लेकिन यह भी योजना भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई. इसके अलावा इस सरकार ने राज्य के लाखों संविदा कर्मियों चाहे पंचायत सेवक हो भूमि संरक्षण कर्मी, जे ई,पारा शिक्षक, मनरेगाकर्मी, आंगनबाड़ी सेविका ,सहायिका रसोईया ,सहायक पुलिसकर्मी, होमगार्ड ,चौकीदार, कृषि मित्र, कंप्यूटर डाटा ऑपरेटर ,पैरामेडिकल कर्मी, अराजपत्रित कर्मचारी, या नगर पालिका के सफाई कर्मचारी हों सभी से इस सरकार ने चुनाव पूर्व स्थाई करने का वादा एवम घोषणा किया था. इन सभी वायदे से झारखंड की हेमंत सरकार मुकर गई. युवाओं के साथ इस सरकार ने खासकर बड़ा छल किया इन्होंने चुनाव पूर्व इनका ख्याल रखने का वायदा किया था परंतु जेपीएससी घोटाला ,सी जी एल, एसएससीमें घोटाला हुआ, लैब टेक घोटाला ,पि जी टी घोटाला, जे ई की नौकरी घोटाला हुआ. झारखंड के , छात्रों एवं हमने भी सीबीआई जांच की मांग की परंतु इस सरकार ने वह भी होने नहीं दिया. इन सभी मुद्दों को लेकर झारखंड के युवाओं के दिल धधक रहे है. विधायक श्री सिन्हा ने आगे कहा कि,आगामी 23अगस्त को पुरे राज्य से लाखों की संख्या में एवम धनबाद से लगभग दस हजार लोग “युवा आक्रोश रैली” में कुच करेंगे. एवम रांची पहुँच कर इस सरकार से, पूछेंगे क्या हुआ तेरा वादा बोलो ना हेमंत दादा. प्रस्तुत है पंकज सिन्हा की रिपोर्ट धनबाद से

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *