धनबाद : नगर निगम की छुट्टी के दिन नगर आयुक्त, उप नगर आयुक्त, अभियंता से आग्रह कर नगर निगम कार्यालय में धैया स्थित रानी बाँध तालाब के सामने से मण्डल बस्ती की ओर जाने वाले रोड पर जल जमाव की बदतर स्थिति से परेशान मण्डल बस्ती के लोगों के प्रतिनिधि मंडल के साथ सामूहिक बैठक कर कार्य की प्रगति पर चर्चा हुई। मौके पर विधायक राज सिन्हा ने बताया की उन्होंने पिछले 11 अगस्त को घोषणा की थी की जल जमाव को खत्म नहीं किया जायेगा तो वे जल सत्याग्रह करेंगे, उपायुक्त से भी मुलाक़ात की थी, विभाग प्रयास भी कर रहा हैं लेकिन पिछले 2 साल से इसका कोई स्थाई समाधान नहीं निकल रहा हैं, बीती रात मंडल बस्ती के लोगों के साथ समाधान के उपाय के विषय में चर्चा कर आज नगर आयुक्त एवं सहायक पदाधिकारी से मुलाकात करने पहुंचा हूँ।
बीते समय के साथ कोई संतोष जनक समाधान निकलकर सामने नहीं आया है, आज 20 अगस्त को जल जमाव वाले स्थल पर सत्याग्रह किया। इसके अलावा मनईटाँड गोल बिल्डिंग से छठ तालाब की ओर जाने वाली सड़क, पार्क मार्केट की मुख्य सड़क के साथ ही शहर के कई महत्वपूर्ण योजनाओं पर चर्चा हुई। मौके पर भाजपा बरटाँड मंडल के अध्यक्ष किशोर मंडल, रंजम हलदार, राजेश मंडल, मनोज मालाकार, मंजीत सिंह उपस्थित रहें। प्रस्तुत है पंकज सिन्हा की रिपोर्ट धनबाद से।