
हेडलाइन-समाज सेवी पवन कुमार ने अपनी माँ के तृतीय पुण्यतिथि पर गरीबो को किया वस्त्र वितरण,अंचल अधिकारी,थाना प्रभारी सहित मौजूद प्रबुद्धजनों ने किया श्रद्धा सुमन अर्पित एंकर-चितरपुर निवासी समाजसेवी पवन कुमार ने अपनी माँ सुगनी देवी के तृतीय पुण्यतिथि के मौके पर रेलवे ओवरब्रिज के पास श्रधांजलि सभा का आयोजन किया।इस दौरान मुख्यरूप से मौजूद चितरपुर अंचल अधिकारी दीपक मिंज,रजरप्पा थाना प्रभारी नवीन प्रकाश पांडेय सहित अन्य गणमान्य और प्रबुद्ध लोगों ने उनके चित्र पर पुष्प चढ़ाकर श्रद्धा-सुमन अर्पित किया वहीं दर्जनों की संख्या में मौजूद गरीबों के बीच वस्त्र वितरण भी किया।मौके पर अतिथियों ने कहा की माँ शब्द में ही ममता और वात्सल्य का अटूट संगम छिपा होता जो इस दुनिया से जाने के बाद भी अपने बच्चों पर सदा आशीर्वाद बना रहता है और उनके दिए संस्कार व प्रेरणा से जीवन आनंदमई बनता है।