सावन के पांचवें सोमवार के दिन शिव मंदिर आस्था से सराबोर रहा।रानीगंज के प्रसिद्ध जोड़ा शिव मंदिर में सुबह से बड़ी संख्या में कांवड़ियों की भीड़ उमड़ी,इसके साथ ही शहर अलग-अलग शिव मंदिरों में भक्तों की भीड़ देखी गई। शिव भक्तों ने दामोदर नदी के मेजिया घाट से जल लाकर जोड़ा मंदिर मे भगवान भोलेनाथ शिवलिंग पर जलाभिषेक किया इसके साथ भक्त बेल पत्र, धतूरा, दूध लेकर भगवान भोलेनाथ को अर्पित किया। इस मौके पर कांवड़ियों की सेवा के लिए रानीगंज के विभिन्न स्थानों पर कई संस्थाओं ने शिविर लगाए। रानीगंज के शिशु बागान में शिव शक्ति जनसेवा संस्था की ओर से खीर, हलवा, चाय, शरबत और पेयजल की व्यवस्था की गई।
इस शिविर में रानीगंज के विधायक तापस बनर्जी,टाउन अध्यक्ष रुपेश यादव,बोरो चेयरमैन मुजम्मिल शहजादा अंसारी, तरुण बर्मन समेत कई विशिष्ट व्यक्ति मौजूद थे। वही एनएसबी रोड पर युवा उड़ान की ओर से शिविर में बेलपत्र और शरबत की व्यवस्था की गई, साथ ही अमरनाथ का थीम भी बनाया गया। समाजसेवी कुंदन बर्मन की ओर से लगाए गए शिविर में कांवड़ियों के लिए मिल्कशेक, बिस्कुट, चॉकलेट और पेयजल की सुविधा दी गई। इसके साथ हिलबस्ती के रामकृष्ण काली मंदिर की ओर से भी चाय,बिस्कुट,चॉकलेट और पेयजल की व्यवस्था के साथ शिविर लगाया गया। जोड़ा शिव मंदिर प्रांगण में रानीगंज हनुमान चालीसा संघ द्वारा भी विशेष शिविर लगाए गए थे।