कोलकाता के आरजीकर अस्पताल में मेडिकल छात्रा के साथ दुष्कर्म कर बेरहमी से हत्या के विरोध में एआईएमआईएम के राज्य नेता सह पश्चिम बर्धमान जिला अध्यक्ष दानिश अज़ीज़ के नेतृत्व में एआईएमआईएम की ओर से आसनसोल के बीएनआर मोड़ स्थित आर्ट गैलरी के पास शोक शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन का आयोजन किया गया। इस दौरान उपस्थित महिला पुरुष एवं बच्चियों ने मोमबत्ती जलाकर मृत महिला ट्रेनी डॉक्टर को श्रद्धांजलि दी.और दोषियों को अभिलंब कड़ी से कड़ी सजा हो इसकी मांग रखी। इस सन्दर्भ मे एआईएमआईएम नेता दानिश अजीज ने कहा कि एआईएमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह हैदराबाद
के सांसद बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी साहब और पर्यवेक्षक बंगाल एआईएमआईएम माजिद हुसैन के मार्गदर्शन में कोलकाता आरजीकर अस्पताल में एक मेडिकल छात्रा की नृशंस हत्या के खिलाफ एआईएमआईएम ओर से दोषियों को फांसी की मांग को लेकर शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया गया। आगे उन्होंने सत्ता पक्ष पर हमला करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री महिला है उसके बावजूद भी राज्य में इस तरह की घटना घट रही है और दोषियों को बचाने की साजिश हो रही है क्यों नहीं तुरंत इस पर एक्शन लिया गया, इस मौके पर इजाज अहमद, सिउली मंडल, गौरव डॉन, सरवर इफ्तिखार आलम, नदीम अख्तर, मोहम्मद मंसूर, आतिफ मल्लिक, अनवर हुसैन, शाहिद मंसूर, शोरत आलम, मोहम्मद इफ्तिखार, शाबाज हुसैन, मोहम्मद शाहनवाज, रिजवान इमाम समेत कई अन्य एआईएमआईएम नेता एवं समर्थक उपस्थित थे