कुछ दिन पहले MapMyIndia ने ओला पर आरोप लगाते हुए कहा था कि कंपनी ने ओला कैब्स के मैप को तैयार करने में उसके डेटा का इस्तेमाल किया है। अब इस पर ओला इलेक्ट्रिक के सीईओ भाविश अग्रवाल ने भी करारा जवाब दिया है। भाविश ने इवेंट संकल्प के दौरान की गई प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ये बातें कही हैं।भाविश अग्रवाल ने कहा इन दावों में दूर-दूर तक कोई सच्चाई नहीं है। मैपमाईइंडिया ने जो किया, उसका कोई मतलब नहीं बनता है।
हम उनको अच्छे से जवाब देंगे, बस इसके लिए सही समय का इंतजार है। इन्होंने कहा खाली बर्तन ज्यादा शोर मचाते हैं, ओला की छवि को खराब करने के लिए उन्होंने IPO आने से पहले खूब शोर मचाया और अवसर तलाशने की कोशिश की। भाविश ने कहा हम उन्हें जवाब दे चुके हैं, लेकिन अभी तक इस पर उनकी कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।