आज पूरे देश में रक्षाबंधन का त्यौहार हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। वही आज श्रावण मास का आखिरी सोमवार भी है उज्जैन के ज्योतिर्लिंग महाकाल मंदिर में श्रावणी पूर्णिमा पर सोमवार को रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया जाएगा। रविवार – सोमवार की मध्य रात्रि 2:30 बजे महाकाल की भस्म आरती में सबसे पहले भगवान महाकाल को राखी बांधी गई। इसके बाद भगवान को सवा लाख लड्डुओं का महा भोग लगाया गया और आरती की गई। इसके बाद शिव के भक्तों को दिन भर लड्डूओं का महाप्रसाद बांटा जाएगा। ज्योतिर्लिंग की पूजा परंपरा में श्रावण महीने के दौरान भस्म आरती करने वाले पुजारी भगवान महाकाल को सवा लाख लड्डुओं का भोग लगाते हैं।
Posted inMadhya Pradesh
भगवान महाकाल को सबसे पहले बांधी गई राखी
