पुटकी।पुटकी ए टाइप श्रमिक क्लब ग्राउंड से पुटकी मोड तक रविवारको संध्या समय आर जी कर मेडिकल कॉलेज कोलकाता में कार्यरत महिला डॉक्टर मौमिता देवनाथ की रेप के बाद हत्या कर दिया गया, जिसके विरोध में पुटकी, मूनीडीह,भाग।बं।ध क्षेत्र की छात्र छात्राएं एवं अन्य लोग कैंडल मार्च निकालकर अपना विरोध प्रकट किया । जिस परिवार की डॉक्टर की रेप और हत्या कर दी गई उसके परिवार को आत्महत्या की जानकारी दी गई थी। अस्पताल के प्रबंधक के ऊपर एवं इस कार्य मे संलिप्त लोगों के ऊपर पर्दाफाश कर उन्हे फांसी दिया जाए। जो महिला डॉक्टर लोगों की सेवा कर उनकी जान बचाती थी, वह अपने ही अस्पताल में अपने ही लोगों के द्वारा बलात्कार कर हत्या कर दी गई।इस घटना की निंदा करते हैं।उसके शरीर के निशान ऐसा बता रहे थे की हत्या करने वाले में एक से ज्यादा लोग थे ।
कोलकाता की ममता सरकार के ढुलमुल रवैए के कारण हाईकोर्ट ने सीबीआई जांच का आदेश दियाहै। जल्द से जल्द इस घृणित कार्य में सम्मिलित लोगो का पर्दाफाश किया जाए । देश में इस घटना को लेकर महिलाओं में एवं देश के लोगों में काफी आक्रोश है। सरकार महिलाओं को सुरक्षा प्रदान करें, जहां रात्रि ड्यूटी महिलाएं करती हैं वहां ऐसा नियम लगे कि महिलाएं सुरक्षित रहें ,परिवार के लोगों को उचित मुआवजा दिया जाए एवं दोषी को फांसी दिया जाए ।कैंडल मार्च श्रमिक क्लब ग्राउंड से पुटकी मोड पर समाप्त हुआ। कैंडल मार्च में तृप्ति घोषाल,प्रियंका मांझी, कशिश पासवान, शिवांगी,दीपू कुमारी, नंदिनी,चिराग ,ओजस्वी कुमार, जीत गोराई , मोनाए मुखर्जी, सोनी, अदिति कुमारी,पलक सिंह,संगीता कुमारी,जयप्रकाश , मोहित, रोहित कुमार,रौशन चौहान,हिमांशु कुमार, रिया,आमना, ईरफाना,अंजली कुमारी,सहित अन्य छात्र छात्राएं उपस्थित थे।